देहरादून. विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर कांग्रेस नेता हरीश रावत का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि “चुनाव आयोग ने अपनी विश्वनीयता बहुत कम कर दी है और बिहार चुनाव से पहले जिसे ये SIR कह रहे हैं वो करवा कर इन्होंने अपनी महत्व मिटा दी है. उन्होंने जो लिस्ट जारी की है उन्होंने इतना कहा कि घुसपैठिए-घुसपैठिए, तो बताए कितने घुसपैठिए हैं? जिनको मतदाता सूची से बाहर किया है और साथ-साथ आकड़े सामने आएंगे कि कितने लोगों के नाम काटे गए हैं.

इसे भी पढ़ें : ‘अहंकार से मुक्त होकर सच्चाई के रास्ते पर चले…’, CM धामी ने विजयदशमी की पूर्व संध्या पर दशहरा पर्व की दी बधाई, कहा- भगवान राम की शिक्षाओं को आत्मसात करें

रावत ने कहा कि भाजपा के जो पोर्टेबल मतदाता हैं, जिन्हें वो अलग-अलग विधानसभा और अलग-अलग राज्यों ले जाते हैं और वोट डलवाते हैं, ऐसे लोग बिहार में भी कितने हैं, हमारे कार्यकर्ता, हमारे नेतागण तथ्य सामने लाएंगे. चुनाव आयोग अपनी विश्वसनीयता खो चुका है. इसलिए एसआईआर पर सवाल उठ रहे हैं.