दिल्ली. चुनाव आयोग ने आम चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस साल गर्मियों में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने सभी राज्य सरकारों को अपने गृह जिलों में तैनात और पिछले चार वर्षों में एक ही जिले में तीन साल बिताने वाले अधिकारियों का तबादला करने का निर्देश दिया है। राज्यों के मुख्य चुनाव आयोग अधिकारियों को पत्र लिख कर कहा है कि लोकसभा चुनाव और आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम विधानसभा के चुनाव जल्द होने वाले हैं।
दरअसल, 16वीं लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को खत्म हो रहा है जबकि अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम विधानसभा का कार्यकाल क्रमश: 18 जून, एक जून, 11 जून और 27 मई को खत्म हो रहा है। चुनाव आयोग के आदेश का आशय इस बात को सुनिश्चित करना है कि चुनाव निष्पक्ष एवं स्वतंत्र तरीके से हों और अधिकारी किसी भी तरह से चुनावी प्रक्रिया में दखल ना दे सकें।
तबादले के आदेश में साफ किया गया है कि जिन अधिकारियों के खिलाफ उसने अतीत के चुनावों में अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की थी, उन्हें चुनाव संबंधी ड्यूटी में नहीं लगाया जाना चाहिये। यहीं नहीं आयोग ने कहा कि जिन पर अदालती मामले चल रहे हैं उन्हें भी चुनाव संबंधी कार्य कराने पर रोक है।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनावों के लिए राजनैतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। हर पार्टी अपने-अपने तरीके से प्रचार अभियान में जुट गई है। सोशल मीडिया के महत्व को देखते हुए बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव में जीत के लिये इस प्लेटफार्म पर अपनी गतिविधियां बढ़ाने के उद्देश्य से विस्तृत योजना तैयार की है।