आगामी चुनावों को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव वाले राज्यों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. जिसमें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आईएएस अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. इसमें (एसडी) आईएएस डॉ. हीरा लाल 2009 विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार, सिंचाई एवं जल संसाधन लखनऊ को चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा का पर्यवेक्षक बनाया है.
वहीं, (एसडी) आईएएस डॉ. मन्नान अख्तर 2010 विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार, चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं एमडी/सीईओ, प्रमोट फार्मा लखनऊ को भी आब्जर्वर बनाया गया है.़
(एसडी) आईएएस डॉ.अखिलेश कुमार मिश्र 2009 में संयुक्त चुनाव आयुक्त लखनऊ को निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पर्यवेक्षक की जिम्मेदार दी है.
इसी तरह (एसडी) आईएएस डॉ. वेद पति मिश्रा 2008 सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार, माध्यमिक शिक्षा विभाग लखनऊ, (एसडी) आईएएस गुरला श्रीनिवासुलु 2005 सचिव, पी.डब्ल्यू.डी., लखनऊ को भी ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी दी गई है.
वहीं IAS सुजीत कुमार 2010 निजी सचिव, राज्य मंत्री, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली को चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर्यवेक्षक बनाया है.