पॉलिटिकल डेस्क। इस वक्त की बड़ी खबर केरल से आई है। लोकसभा चुनाव में प्रचार करने केरल गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हेलीकॉप्टर को चुनाव आयोग के अधिकारियों ने चेक किया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने अधिकारियों द्वारा राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर चेक करने का वीडियो भी जारी किया है। अपने मीडिया एकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए एएआई ने लिखा है कि-कांग्रेस नेता राहुल गांधी जिस हेलिकॉप्टर से तमिलनाडु के नीलगिरी पहुंचे, उसकी नीलगिरी में चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारियों द्वारा जांच की गई। (वीडियो सोर्स: चुनाव आयोग फ्लाइंग स्क्वाड)

Big News of Salman Khan Firing Case: मुंबई पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, जानिए किसने की थी फायरिंग

राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों ने राज्य के नीलगिरी में चेक किया।इसको लेकर एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि आयोग के अधिकारी जैसे ही हेलीकॉप्टर के लैंड होने के साथ ही अधिकारी पहुंचे जाते है। उसके कुछ कुछ देर बाद इससे बाहर राहुल गांधी निकलते हैं।

कार में जिंदा जल गए 7 लोगः सालासर बालाजी के दर्शन कर लौट रहे थे, हादसे की तस्वीरें देख कांप उठेगा आपका कलेजा

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी आज केरल के दौरे पर हैं। पीएम मोदी कोच्चि में दो चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। वहीं इस घटना के बाद एक बार फिर से राजनीतिक गरमा सकती है। मामले को लेकर
कांग्रेस पीएम मोदी और बीजेपी पर हमलावर हो सकती है।

के. कविता को एक बार फिर लगा झटका , न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ाई

ये खबर अभी अपडेट होगी। ज्यादा जानकारी के लिए Lalluram.Com से जुटे रहें। ये खबर अभी अपडेट होगी। ज्यादा जानकारी के लिए Lalluram.Com से जुटे रहें।