शुभम मिश्रा, रायपुर। चित्रकोट उपचुनाव के मद्देनजर विधानसभा क्षेत्र में शामिल बस्तर एवं सुकमा में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है. इसके साथ ही धारा 144 भी लागू हो गया है. विधानसभा क्षेत्र में कुल 229 मतदान केंद्र हैं, जिनमें 213 मतदान केंद्र बस्तर जिले में एवं 16 मतदान केंद्र सुकमा जिले में है. इनमें से पांच संगवारी मतदान केंद्र महिला मतदान केंद्र एवं 8 आदर्श मतदान केंद्र तथा एक मतदान केंद्र दिव्यांग शासकीय कर्मियों द्वारा संचालित होगा.

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने प्रेस को चित्रकोट उपचुनाव की जानकारी देते हुए बताया कि चित्रकोट उपचुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है. कुल मतदाताओं की संख्या, 167722  है. सुब्रत साहू ने दंतेवाड़ा विधानसभा उप चुनाव की जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन कार्य के लिए 23 सितंबर को सुबह 7 से 3 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है. दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों तक मतदान दलों को पहुंचाने के लिए कुल 51 रूट्स बनाए गए है.