Bihar Poll Dates LIVE: बिहार चुनाव को लेकर चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है। कुछ ही देर में बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर देगा। इसके साथ ही प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी।

वोटर लिस्ट का हुआ शुद्धिकरण- चुनाव आयोग

चुनाव आयुक्त की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने SIR को लेकर कहा, वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण किया गया है। चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है। फाइनल मतदाता सूची सभी राजनीति पार्टियों को दे दी गई है। अभी भी कोई दिक्कत अगर है, तो अभी भी अप्लाई कर सकते हैं। चुनाव आयुक्त ने आगे कहा कि, वोटिंग से 10 दिन पहले तक नाम जोड़े जा सकते हैं। 30 सितंबर को फाइनल लिस्ट जारी हुई है। चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था पर पूर्ण निगरानी रखी जाएगी।

7.42 करोड़ मतदाता करेंगे चुनाव का फैसला

चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, इस बार बिहार चुनाव सुगम और सरल होंगे। चुनाव के लिए बिहार की जनता का सहयोग चाहते हैं। बिहार में कुल 7.42 करोड़ मतदाता हैं। इसमें 3.92 करोड़ पुरुष और 3.5 करोड़ महिला मतदाता हैं। वहीं, 14 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। हर पोलिंग बूथ पर 1200 वोटर होंगे।

फेक न्यूज के खिलाफ होगी तुरंत कार्रवाई

चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, इस चुनाव में 17 नए प्रयोग किए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि, फेक न्यूज के खिलाफ फौरन कार्रवाई की जाएगी। सभी बूथ पर हिंसा के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के निर्देश दिए गए हैं। सभी अधिकारी निष्पक्ष तरीके से काम करेंगे। इस चुनाव में 17 नए प्रयोग किए गए है।

ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, मेरी जाति न ताकत है न कमजोरी, बिहार की राजनीति में नया संदेश