भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्टार प्रचारक का दर्जा छिन लिया है. मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में अब वे जहां प्रचार करेंगे, उसका खर्च प्रत्याशी के खाते में जुड़ेगा.

बता दें कि कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुई महिला एवं विकास मंत्री इमरती देवी को लेकर ग्वालियर जिले के डबरा में 18 अक्टूबर को आयोजित सभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अशोभनीय टिप्पणी की थी, जिस पर व्यापक प्रतिक्रिया हुई थी. इमरती देवी के विरोध दर्ज कराने के साथ-साथ भाजपा ने भी आपत्ति जताई थी. इस पर अब चुनाव आयोग ने भी कार्रवाई करते हुए कमलनाथ के स्टार प्रचारक का दर्ज छिन लिया है.