दिल्ली। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में चुनावों की तारीखों की घोषणा करने के बाद मोर्चा संभाल लिया है।
बंगाल में आचार संहिता लागू होने के बाद ही चुनाव आयोग ने राज्य की लचर कानून व्यवस्था को लेकर कदम उठाने शुरू कर दिये हैं। बंगाल में चुनावी हिंसा और खराब कानून व्यवस्था को लेकर आयोग ने कड़ी कार्रवाई की है। चुनाव की तारीखों के ऐलान होने के दूसरे दिन ही राज्य के एडीजी ला एंड आर्डर जावेद शमीम को हटा दिया है। उनके स्थान पर डीजी फायर सेवा जग मोहन को बंगाल का नया एडीजी कानून-व्यवस्था बनाया गया है।
दरअसल, राज्य का एडीजी ला एंड आर्डर निर्वाचन आयोग के साथ नोडल अधिकारी के रूप में काम करता है। वह आयोग के दिशा निर्देश का ग्राउंड पर पालन कराता है। अब जावेद शमीम को डीजी फायर सेवा बनाया गया है। गौरतलब है कि हाल में ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जावेद शमीम को बंगाल का नया एडीजी बनाया था। भाजपा समेत सभी विरोधी दल लगातार राज्य में चुनावी हिंसा की आशंका जता रहे हैंं। जिसका संज्ञान लेते हुए आयोग ने ये कार्रवाई की है।