पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बीतें दिनों एक जैसे वोटर आईडी नंबर दिए जाने का मुद्दा उठाया था. उन्होंने इसके सहारे चुनाव आयोग पर BJP के लिए फर्जी वोटर तैयार करने का आरोप लगाया था. अब इस मामले में चुनाव आयोग (Election Commission) का जवाब आया है. ममता के आरोप पर आयोग ने कहा एक जैसे वोटर आईडी नंबर का यह मतलब नहीं है कि मतदाता फर्जी है.

‘झारखंड को इस्लामिक राज्य घोषित करने का वक्त…’, निशिकांत दुबे बोले- हेमंत और कांग्रेस का हाथ केवल मुसलमानों के साथ, जानें क्यों भड़के BJP सांसद

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने EPIC नंबरों में डुप्लीकेसी का जिक्र करते हुए भाजपा पर अगले साल बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले राज्य की मतदाता सूची में फर्जी मतदाताओं को जोड़ने के लिए चुनाव आयोग के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया था.

परीक्षा के तनाव में 12वीं के छात्र ने किया सुसाइड, पंखे से लटक कर दी जान

इस चुनाव आयोग ने कहा, ‘कुछ मतदाताओं के पास एक जैसा ही इलेक्टर्स फोटो आइडेंटिटी कार्ड (EPIC) नंबर हो सकता है, लेकिन उनके जनसांख्यिकीय विवरण, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र और मतदान केंद्र की जानकारी अलग-अलग होगी. एक जैसे EPIC नंबर के बावजूद, कोई भी मतदाता केवल अपने संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में निर्धारित मतदान केंद्र पर ही वोट डाल सकता है. मतदाता सूची में जहां वोटर नामांकित हैं. वह इसके अलावा और कहीं वोट नहीं डाल सकता.’

Haryana Civic Polls: हरियाणा निकाय चुनाव की वोटिंग जारी, हिसार में BJP बूथ अध्यक्ष जबरन मतदान केंद्र में घुसे, गुरुग्राम में वोटर लिस्ट पर हंगामा

चुनाव आयोग ने बताई वजह

डुप्लीकेसी को लेकर चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि राज्यों के मतदाता सूची डेटाबेस को ERONET प्लेटफॉर्म पर स्थानांतरित करने से पहले अपनाई गई विकेंद्रीकृत और मैन्युअल प्रणाली के कारण हुई. कुछ राज्यों के मुख्य चुनाव आयुक्त कार्यालयों ने एक ही अल्फान्यूमेरिक सीरीज का उपयोग किया और इसी कारण अलग-अलग राज्यों के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को डुप्लिकेट EPIC नंबर आवंटित किए जाने की संभावना बन गई.

केंद्रीय मंत्री के बेटी से छेड़छाड़, मंत्री गुस्से में पहुंची थाने- बोलीं- एक सांसद या मंत्री के रूप में नहीं बल्कि…

फिलहाल अब चुनाव आयोग ने ऐसे मतदाताओं को यूनिक EPIC नंबर का आवंटन सुनिश्चित करने का फैसला किया है. डुप्लिकेट EPIC नंबर के हर मामले को एक यूनिक EPIC नंबर आवंटित करके ठीक किया जाएगा. इसके लिए ERONET 2.0 प्लेटफॉर्म को अपडेट किया जाएगा.

‘अधिकारियों के भरोसे सरकार…’, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का BJP पर हमला, देवेंद्र यादव बोले- मुख्यमंत्री को कठपुतली बनाकर…

ममता बनर्जी ने सबूत होने का किया था दावा

सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि, ‘मेरे पास पश्चिम बंगाल के सभी जिलों से सबूत हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा और गुजरात के लोगों के नाम पश्चिम बंगाल के निवासियों के साथ एक ही EPIC नंबर के तहत दिखाई दे रहे हैं. वोटर लिस्ट में फर्जी मतदाताओं को ऑनलाइन जोड़ा गया है.’

मां के घर छोड़कर जाने के बाद पिता बना हैवान, 8 महीनों तक नाबालिग बेटी की जिस्म से बुझाता रहा हवस की प्यास, पढ़े दरिंदगी की खौफनाक कहानी

सीएम बनर्जी ने कहा महाराष्ट्र और दिल्ली में विपक्षी दल इस चाल को पहचानने में विफल रहे, लेकिन बंगाल में बीजेपी की इस चाल को हमने पहचान लिया. भाजपा ने इसी तरह महाराष्ट्र और दिल्ली में जीत हासिल की. ​​पश्चिम बंगाल में भी अब वे यही करना चाहते हैं. यह साफ हो चुका है कि भाजपा चुनाव आयोग के आशीर्वाद से मतदाता सूची से कैसे छेड़छाड़ कर रही है.’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m