Vijay Kumar Sinha: निर्वाचन आयोग ने बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा को कथित तौर पर दो मतदाता पहचान पत्र रखने और दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में पंजीकृत होने के मामले में नोटिस जारी किया है। यह नोटिस बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) के माध्यम से भेजा गया है, जिसमें 14 अगस्त तक जवाब मांगा गया है कि उनके पास दो वोटर आईडी क्यों हैं।
तजस्वी यादव ने उठाए थे सवाल
इससे पहले, आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि विजय सिन्हा का नाम लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ पटना जिले के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में भी दर्ज है। उन्होंने दावा किया कि दोनों जगहों पर सिन्हा के पास अलग-अलग ईपीआईसी नंबर हैं, लखीसराय में IAF3939337 और बांकीपुर में AFS0853341। तेजस्वी ने सवाल उठाया कि एक सूची में उनकी उम्र 57 साल और दूसरी में 60 साल क्यों दर्ज है, और इसे “धोखाधड़ी” करार दिया।
तेजस्वी ने कहा, “क्या यह नियम सिर्फ विपक्ष के नेताओं के लिए है? अगर उन्होंने खुद फॉर्म नहीं भरे, तो क्या निर्वाचन आयोग ने जाली हस्ताक्षरों पर पहचान पत्र बना दिए? और अगर भरे हैं, तो क्या यह जानबूझकर किया गया?” उन्होंने यह भी पूछा कि खुलासे के बाद उपमुख्यमंत्री कब इस्तीफा देंगे।
विजय सिन्हा ने सफाई में कही ये बात
वहीं, विजय सिन्हा ने आरोपों को खारिज करते हुए सफाई दी कि पहले उनका और उनके परिवार का नाम बांकीपुर की सूची में था, लेकिन अप्रैल 2024 में उन्होंने लखीसराय में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया और साथ ही बांकीपुर से नाम हटाने का फॉर्म भी भरा था। उनके अनुसार, तकनीकी कारणों से बांकीपुर की सूची से उनका नाम नहीं हट पाया और मसौदा सूची में दिखाई दे गया।
सिन्हा ने कहा, “मेरे पास बांकीपुर से नाम हटाने की रसीद है और मैं केवल एक ही जगह से मतदान करता हूं। पिछली बार भी मैंने एक ही स्थान से वोट डाला था। तेजस्वी यादव गलत तथ्य देकर जनता को गुमराह कर रहे हैं और उन्हें मुझसे माफी मांगनी चाहिए।”
ये भी पढ़ें- ‘वह उसकी रखैल है’, गोपाल मंडल का विवादित बयान, अपनी पार्टी के ही सांसद और महिला नेत्री पर की अभद्र टिप्पणी
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें