नई दिल्ली . चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आधारित बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज रोकने संबंधी विपक्षी दलों की मांग पर इस फिल्म के निर्माताओं से अपना पक्ष रखने को कहा है. सूत्रों के अनुसार, आयोग जल्द ही इस बारे में नोटिस जारी करेगा. ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ आगामी पांच अप्रैल को रिलीज होनी है.लेकिन वाम दलों सहित अन्य विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से आचार संहिता के उल्लंघन का हवाला देकर रिलीज रोकने की मांग की है.
आयोग ने फिल्म की रिलीज के समय निर्धारण को लेकर फिल्म निर्माताओं से प्रतिक्रिया मांगी है. आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस मामले में नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है.
उन्होंने स्पष्ट किया कि विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी आयोग के समक्ष इस मामले में शिकायत दर्ज करायी है इसलिये आयोग भी नोटिस जारी कर निर्माताओं से फिल्म की रिलीज को टालने के बारे में जवाब मांगेगा.