दिल्ली. उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनावों की मतगणना चुनाव आयोग ने रोक दी है. इसके साथ ही कर्नाटक में पार्टियों की शिकायत के बाद आयोग ने वोटों की गिनती पर रोक लगा दी है. अब सभी पार्टियों की सांसे अटक गई हैं.

देश के सबसे बड़े सूबे यूपी में जमकर क्रास वोटिंग हुई. विधायकों ने पार्टी लाइन की धज्जियां उड़ाते हुए अपने मनमाफिक औऱ पालिटिकल सेटिंग के मुताबिक वोट किए. जहां बसपा के विधायक अनिल सिंह ने भाजपा के प्रत्याशी को वोट किया वहीं भाजपा की सहयोगी पार्टी औऱ सत्ता में भागीदार सुहेलदेव भारत समाज पार्टी के विधायक कैलाश सोनकर ने पार्टी लाइन के खिलाफ जाते हुए बीएसपी उम्मीदवार को वोट किया. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के विधायक नितिन अग्रवाल ने भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया.

उत्तर प्रदेश में जहां सारी दलीय मर्यादाएं विधायकों ने ताक पर रख दी वहीं. सभी पार्टियों की नजरें उत्तर प्रदेश की तरफ लगी हुई हैं. फिलहाल चुनाव आयोग के निर्देश पर मतगणना रोक दी गई है.

उधर कर्नाटक में जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने चुनाव आयोग से राज्यसभा चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उनके आरोप के बाद कर्नाटक में भी चुनाव आयोग ने मतगणना रोक दी है.

वहीं झारखंड में जमकर बवाल हुआ है. कांग्रेस ने जेवीएम विधायक प्रकाश राम का वोट रद करने के लिए चुनाव आयोग में अर्जी दी है.