भोपाल. चुनाव आयोग ने सख्त रुख दिखाते हुए लगातार विवादों में चल रही मध्य प्रदेश की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह को आखिरकार निर्वाचन आयोग ने पद से हटा दिया। सीनियर आईएएस बी.एल. कांताराव हो सकते हैं मुख्य निर्वाचन पदाधिकार। मंगलवार शाम उन्हें पद से मुक्त करने के आदेश दिल्ली से जारी हो गए।राज्य सरकार से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश के लिए 3 आईएएस अधिकारियों के नामों का पैनल मांगा गया है।

मध्य प्रदेश में पिछले काफी लंबे समय से चुनाव मतदान सूची में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थी। कोलारस और मुंगावली विधानसभा उपचुनाव के समय इस बात की पुष्टि भी हुई थी जिसके बाद तत्कालीन कलेक्टर को पद से हटा दिया गया था । सलीना सिंह इस पूरे मामले में बेहद सख्त रवैया अपनाए हुई थी और उन्होंने लगातार चुनाव आयोग को इस बारे में पत्र भी लिखे थे कि कलेक्टर बिल्कुल सीरियस काम नहीं कर रहे हैं।

कोलारस, मुंगावली उपचुनाव के समय सलिना का भाजपा के नेताओं से अच्छा खासा विवाद भी हुआ था ।अपनी सख्त लेकिन पारदर्शी कार्यशैली के लिए प्रसिद्ध रही सलिना 26 जून को अपने इस पद पर कार्यकाल के 3 साल पूरे कर चुकी थी। सूत्रों का कहना है बी.एल. कांताराव को अब ये जिम्मेदारी दी जा सकती है। संभवतः कल आदेश जारी हो जाएंगे। कांताराव 2012 के विधानसभा चुनाव में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रह चुके हैं।