Bihar News: बिहार विधानसभा का चुनाव संपन्न हो चुका है। राज्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने आज रविवार की देर शाम राजभवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की और उन्हें नव निर्वाचित 243 विधायकों की सूची सौंपी। चुनावी प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही प्रदेश से चुनाव आदर्श आचार संहिता भी हटा ली गई है। हालांकि अभी औपचारिक आदेश जारी होना बाकी है। इस प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद अब प्रदेश में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो चुकी है।

दो चरणों में संपन्न हुआ था चुनाव

राज्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल, भारत निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव अरविंद आनंद के साथ रविवार शाम को पटना स्थित राजभवन पहुंचे और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को राज्य की सभी 243 सीटों से जीतने वाले विभिन्न दलों के विधायकों की अधिकृत सूची सौंपी। गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 6 अक्टूबर को हुआ था, जिसके साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी। इस बार दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान हुआ। वहीं, 14 नवंबर को चुनाव का परिणाम सामने आया।

कल होगी नीतीश कैबिनेट की अंतिम बैठक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल सोमवार (17 नवंबर) को अपने कैबिनेट की अंतिम बैठक बुलाई है। बैठक के बाद नीतीश कुमार सीएम पद से इस्तीफा देंगे। इसके साथ ही नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो जाएगी। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला था, जिसके बाद अब नई सरकार बनाने की तैयारियां तेज हो गई हैं।

सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर फॉर्मूला तय हो चुका है। नीतीश कुमार एक बार फिर से प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे। बतौर सीएम यह उनका 10वां शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसकी तैयारी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में चल रही है।

बीजेपी को मिली सबसे अधिक 89 सीटें

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने 202 सीटें हासिल कर एक बार फिर से सरकार में वापसी कर ली है। एनडीए में बीजेपी को सबसे अधिक 89 सीटें, जदयू को 85, एलजेपी आर को 19 और हम को 5 और आरएलएम को 4 सीटों पर जीत हासिल हुई।

वहीं, महागठबंधन की बात करे तो राजद को 25, कांग्रेस को 6, माले को तीन, सीपीएम के 1-1 सीटों पर जीत हासिल हुई। ओवैसी की एआईएमआईएम को 5 सीटें और बसपा को एक सीट मिली।

ये भी पढ़ें- ‘मेरे माता-पिता कल रो रहे थे’, ससुराल रवाना होने से पहले रोहिणी आचार्य का नया बयान आया सामने