रायपुर। प्रदेश के 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में होने वाले चुनावों को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं. राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह 12 नवंबर को उप जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक लेकर निर्वाचन की तैयारियों पर बारीकी से चर्चा करेंगे.

नवा रायपुर के सेक्टर 19 के नार्थ ब्लॉक स्थित निर्वाचन भवन में सुबह 11 बजे से होने वाली बैठक के संबंध में आयुक्त सिंह ने बताया कि कोविड-19  को देखते हुए ज़रूरी सावधानी और प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चुनाव सम्पन्न कराना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि कुल 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में आम चुनाव कराए जाने हैं, जिसमें से  चार नगर पालिक निगमों- बीरगांव, भिलाई, भिलाई-चरोदा और रिसाली ,पाँच नगर पालिका परिषदों -सारंगढ़, बैकुंठपुर, शिवपुर चर्चा, जामुल, खैरागढ़ और छः नगर पंचायतों -प्रेमनगर,मारो,नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़ और भोपालपट्टनम में आम चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक में की जाएगी हैं.

इसके अलावा नगर पालिक निगम बिलासपुर ,राजनांदगांव और रायगढ़ नगरपालिका परिषद गोबरा नवापारा, थान खम्हरिया, बेमेतरा, कोंडागांवऔर बड़े बचेली तथा नगर पंचायत बसना,कुरूद, मगरलोड, उतई,देवकर और केशकाल में उप चुनाव सम्पन्न कराए जाने हैं. बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ व्यय लेखा के नोडल अधिकारी एवं प्रत्येक जिले से एक-एक मास्टर ट्रेनर भी शामिल होंगे.