शब्बीर अहमद, भोपाल। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) जागरूकता अभियान चलाएगा। आयोग ‘मेरा वोट मेरा भविष्य है- ताकत एक वोट की’ की थीम पर कई प्रतियोगिता आयोजित करेगा। प्रतियोगिता पांच श्रेणी में होगी। प्रतिभागी प्रश्नोत्तरी, स्लोगन, गीत, वीडियो निर्माण और पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए प्रतिभागियों को चुनाव आयोग या मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट पर पंजीयन कराना होगा प्रविष्टि 15 मार्च तक जमा होंगी। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। 

इसे भी पढ़ेः ‘हिजाब’ के समर्थन में उज्जैन कलेक्टोरेट परिसर में लगाया विवादित पोस्टर, हिजाब न पहनने वाली महिलाओं पर किए गंदे कमेंट, नीचे लिखा- अल्लाह हू अकबर, सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता को लेकर ”मेरा वोट मेरा भविष्य है- ताकत एक वोट की” प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ेः हिजाब विवाद में प्रियंका गांधी के ‘अंतःवस्त्र’ की एंट्रीः गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया पलटवार, कहा- महिला के मुंह से इस तरह की बातें शोभा नहीं देती 

भारत निर्वाचन आयोग राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से हर वोट के महत्व को समझाने के लिए एक राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता मेरा वोट मेरा भविष्य है ताकत एक वोट की आयोजित कर रहा है। यह प्रतियोगिता स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सभी आयु समूह के लिए आयोजित है, जिसमें पांच प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रविष्ठियां प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 मार्च है।  सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे प्रतियोगिता में स्कूल कॉलेज विश्वविद्यालय सहित अन्य संस्थान, व्यवसायिक संस्थान और शौकीन व्यक्ति भी हिस्सा ले सकते हैं। गीत, वीडियो निर्माण, स्लोगन और पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता के विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ेः MP में भीषण सड़क हादसे में दो की मौतः सड़क किनारे खड़े ट्रक को तेज रफ्तार बस ने मारी टक्कर, नीचे सो रहे दो लोगों की मौके पर मौत

सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट मिलेगा 

इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के तहत देश की चुनावी प्रक्रिया के बारे में प्रतिभागियों के जागरूकता के स्तर का परीक्षण किया जाएगा। यह प्रतियोगिता तीन चरण में होगी। प्रतियोगिता के 3 चरणों को संपन्न करने पर सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा। स्लोगन प्रतियोगिता के माध्यम से चुनावी प्रक्रिया के संबंध में दिए गए विषय पर अपने शब्दों को एक आकर्षक स्लोगन में बनाए जाने को लेकर होगी।

इसे भी पढ़ेः VIP चोरः शादी वाले घर में 10 लाख की कार से पहुंचे दो चोर, 20 लाख के जेवरात और 4 लाख रुपए नकद लेकर फरार, CCTV में कैद हुई करतूत 

3 हजार से लेकर 2 लाख तक मिलेगा पुरस्कार 

इस प्रतियोगिता में गीत वीडियो निर्माण, ई पोस्टर डिजाइन होगी। प्रतियोगिता में तीन श्रेणियों में बांटा गया है, जिसमें संस्थागत श्रेणी, व्यवसायिक श्रेणी और शौकीन व्यक्ति श्रेणी रहेगी। प्रतियोगिता में 3 हजार रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक का पुरस्कार दिया जाएगा।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गठित एक समिति द्वारा विभिन्न श्रेणियों में व्यक्तियों का मूल्यांकन करेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus