नई दिल्ली। लोसकभा चुनाव की तारीख का जल्द ही ऐलान होने वाला है, लेकिन उससे ठीक पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, इलकेश्न कमिश्नर अरुण गोयल ने इस्तीफा दे दिया है. अरुण गोयल का इस्तीफा राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है. बता दें कि मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार फरवरी 2025 में रिटायर होने वाले हैं. इस्तीफा देने से पहले अरुण गोयल मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) बनने की रेस में सबसे आगे थे.
जानकारी के मुताबिक, फरवरी में चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे की सेवानिवृत्ति और गोयल के इस्तीफे के बाद अब तीन सदस्यीय निर्वाचन आयोग समिति में केवल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार रह गए हैं. बता दें कि सेवानिवृत्त नौकरशाह गोयल पंजाब कैडर के 1985-बैच के आईएएस अधिकारी थे. वह नवंबर 2022 में निर्वाचन आयोग में शामिल हुए थे.
नियुक्ति पर हुआ था विवाद
गौरतलब है कि इससे पहले जब चुनाव आयुक्त अरुण गोयल की नियुक्ति की जा रही थी तब काफी विवाद हुआ था. दरअसल, 1985 बैच के आईएएस अफसर गोयल ने 18 नवंबर 2022 को अपने पद से रिटायरमेंट ले ली थी. इस्तीफा देने के एक दिन बाद ही उन्हें चुनाव आयुक्त बना दिया गया था. उन्हें जल्दबाजी में चुनाव आयुक्त बनाने पर कई सवाल खड़े हुए थे. सरकार के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती भी दी गई थी. तब सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से सवाल किया था कि इस नियुक्ति को लेकर आखिरकार जल्दबाजी क्या थी.
साल 2027 रिटायर होने वाले थे गोयल
अरुण गोयल की नियुक्ति पर आपत्ति वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट की दो जजों वाली पीठ ने खारिज कर दिया था. याचिका को खारिज करते वक्त कोर्ट ने कहा था कि अरुण गोयल की नियुक्ति की संविधान पीठ ने जांच की थी, जिसमें कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई. तब कोर्ट ने गोयल की नियुक्ति रद्द करने से इनकार कर दिया था. चुनाव आयुक्त का कार्यकाल 2027 तक था और वह अगले साल राजीव कुमार की रिटायरमेंट के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में उनकी जगह लेने के प्रमुख दावेदार थे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक