कुंदन कुमार/पटना: भारत निर्वाचन आयुक्त डॉ विवेक जोशी बिहार दौरे पर है और दूसरे दिन उन्होंने नेपाल से लगी सीमा की सुरक्षा का जायजा लिया. साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र में किस तरह से मतदान कराया जाए, जिससे कि किसी भी तरह का दिक्कत नहीं हो. इसको लेकर उन्होंने पश्चिमी चंपारण में अधिकारियों के साथ बैठक भी की.
पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
इसके बाद बेतिया में अधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारी की समीक्षा की. वहीं सिकटा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 207 प्राथमिक विद्यालय इनर्वा का निरीक्षण भी किया. बिहार के अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए वाल्मीकि नगर में सशस्त्र सीमा बल और वन विभाग के पदाधिकारियों के साथ भी वह आज बैठक करेंगे.
सीमावर्ती जिलों में किया दौरा
आपको बता दें कि भारत निर्वाचन आयुक्त डॉ विवेक जोशी लगातार बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर भ्रमण कर रहे हैं और इस दौरान वह राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मिलकर उनकी राय को पूछ रहे हैं. मुख्य रूप से नेपाल से लगी सीमा की सुरक्षा को लेकर ही उन्होंने सीमावर्ती जिलों में दौरा किया है.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें