रायपुर. बाबरी मस्जिद को गिराए जाने के संबंध में विवादित बयान देने पर चुनाव आयोग ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. आयोग उनके चुनाव प्रचार करने पर तीन दिन के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. चुनाव आयोग का यह प्रतिबंध गुरुवार सुबह 6 बजे से लागू होगा.
बता दें कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भाजपा ने भोपाल से अपना उम्मीदवार बनाया है. जिसके बाद प्रज्ञा ने बयान दिया था कि उन्हें बाबरी मस्जिद ढहाए जाने पर गर्व है. चुनाव आयोग ने इस बयान को चुनाव की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है.