शिखिल ब्यौहार, भोपाल. लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने आज चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि आज से एमपी में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम शुरू हुआ है. विधानसभा चुनाव वाले पांच राज्यों में अलग से टाइम टेबल बनाया गया है.
अनुपम राजन ने कहा कि विशेष अभियान के चलते सभी मतदान केंद्र पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे. 13 जनवरी और 20 जनवरी को विशेष अभियान चलाया जायेगा. बीएलओ घर घर जायेंगे. ऑनलाइन और ऑफलाइन भी आवेदन करे सकेंगे. ऐसे में 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्तूबर 2024 में 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं, वो भी एडवांस में अपना आवेदन कर सकेंगे.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतिम सूची का प्रकाशन 08 फरवरी को होगा. नाम हटाने, जोड़ने और संशोधन का काम होगा. सभी को नया वोटर आईडी वितरण की जायेगी. उन्होंने बताया कि सारे राजनीतिक दलों के साथ बैठक की गई और उनको सूची उपलब्ध कराई गई है. राजनीतिक दलों से आग्रह किया है कि बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करें. हमारा प्रयास है कि जो व्यक्ति मतदाता बनने का पात्र है. उसका नाम मतदाता सूची में हो. BLO की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाएगी. तहसीलदार नायब तहसीलदार कलेक्टर स्वयं निरीक्षण करेंगे.
आज की स्थिति में प्रदेश में 5 करोड़ 59 लाख 98 हजार 370 सामान्य मतदाता हैं. इमसें 2 करोड़ 87 लाख 90 हजार 967 पुरुष और 2 करोड़ 72 लाख 6 हजार 136 महिला मतदाता हैं. 1 हजार 267 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. सेवा मतदाताओं की संख्या 75 हजार 326 है, जिसमें 73 हजार 028 पुरुष एवं 2 हजार 298 महिला मतदाता हैं. इस प्रकार कुल मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 60 लाख 73 हजार 696 हैं, जिसमें 5 लाख 3 हजार 564 दिव्यांग तथा 103 अप्रवासी भारतीय हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक