शब्बीर अहमद, भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन की तैयारी अंतिम दौर में है. इलेक्शन कमीशन ने कल यानी 6 अक्टूबर को कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक बुलाई है. बैठक में सभी को अनिवार्य रूप से मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं.

मध्य प्रदेश में आगामी महीनों में विधानसभा चुनाव होने है. चुनाव कब होंगे यह अभी तय नहीं है. आचार संहिता की तारीख को लेकर भी अभी कुछ स्पष्ट नहीं है. कयास लगाए जा रहे हैं कि 6 अक्टूबर के बाद प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है.

कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक बुलाई गई: