दिल्ली. संसद के उच्च सदन यानि राज्यसभा की 25 सीटों के लिए भाजपा औऱ उसकी विरोधी पार्टियां एक दूसरे पर पूरी ताकत लगाकर जोर आजमाइश करेंगी. ये वक्त तय करेगा कि मुकद्दर का सिकंदर कौन बनता है.
देश के छह राज्यों यूपी, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, कर्नाटक औऱ तेलंगाना की 25 सीटों के लिए आज होने वाले मतदान के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. मतदान सुबह से शुरु होकर शाम 5 बजे तक चलेगा. शाम 5 बजे के बाद वोटों की गिनती शुरु हो जाएगी और देर शाम तक परिणामों की घोषणा भी कर दी जाएगी. खास बात ये है कि राज्य सभा की कुल 58 सीटें खाली थी. जिनमें से 15 मार्च को 10 राज्यों से 33 उम्मीदवारों को निर्विरोध राज्यसभा के लिए निर्वाचित कर दिया गया है.
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं पश्चिम बंगाल की 5 सीटों के लिए 6 उम्मीदवार मैदान में हैं. कर्नाटक की 4 सीटों के लिए 5 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां चौथी सीट के लिए कांग्रेस औऱ जनता दल सेक्युलर के उम्मीदवार के बीच टक्कर है. झारखंड में 2 सीटों के लिए 3 और छत्तीसगढ़ में 1 सीट के लिए 2 उम्मीदवार मैदान में हैं. तेलंगाना की 3 सीटों के लिए 4 उम्मीदवार मैदान में हैं. केरल की 1 सीट के लिए हो रहे उप-चुनाव में 2 उम्मीदवार मैदान में हैं.