गोपाल कृष्ण,खरसिया. विकासकार्यों में हो रही लापरवाही के चलते भाजपा शासित राज्य में भाजपा के नेता ही धरने पर बैंठ गए. मामला रायगढ़ के खरसिया का है. जहां भारतीय जनता पार्टी के ही नपा अध्यक्ष कमल गर्ग अफसरशाही पर विकासकार्यों में अडंगे डालने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए. मिली जानकारी के मुताबिक धरने पर बैठे नपा अध्यक्ष ने नगरीय पेयजल के संकट को लेकर कई समर्थकों के साथ गुरुवार को नपा कार्यालय़ पहुंचे. जहां अफसरशाही पर आरोप मढ़ते हुए कहे कि नपा के अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा पानी की सप्लाई में लापरवाही बरती जा रही है. वहीं मामले की जानकारी देते हुए नपा के अधिकारियों ने कहा कि मशीनी की खराबी के कारण वजह से पेयजल की आपूर्ति में दिक्कत हो रही है, मशीन की मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.

पानी के लिए महज चार टैंकरों का सहारा

नगर में जल संकट के समाधान के लिए मजह तीन से चार टैंकरों पर अधूरी पानी की सप्लाई की जा रही है. पिछले करीब 15 दिनों से पानी का समस्या से जूझ रहे नगरवासियों के लिए जल बारिश के मौसम में भी संकट मडरा रहा है. वहीं नगरवासियों ने कहा कि इतनी आबादी के लिए तीन से चार टैंकरों पर पानी सप्लाई करना ऊंट के मुह में जीरा के समान है. साथ नगरवासियों ने नपा अध्यक्ष कमल गर्ग की कार्यशैली पर आरोप लगाते हुए कहे कि अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए, सीएमओ को जिम्मेदार ठहराते हुये सीएमओ कार्यालय के सामने नगरपालिका में जमीन पर धरने पर बैठ है.

भीषण गर्मी के चुप रहे नपा अध्यक्ष

नगरवासियों ने बताएं कि भीषण गर्मी के दिनों में नगर में जल संकट गहराया हुआ था. तब नपा अध्यक्ष जनता की समस्या सुनने से बचते नजर आ रहे थे. वहीं आगामी दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री के होने वाले कार्यक्रम को लेकर नपा अध्यक्ष के द्वारा नौटंकी की जा रही है. वही नपा अध्यक्ष कमल गर्ग ने सीएमओं के तानशाह रवैये को लेकर उनकी नहीं सुनने का आरोप मढ़ दिए. उक्त धरने की समूचे नगर में चर्चा है, नगरवासी इस धरने को चुनावी जुमला करार दे रहे है.

24 को सीएम से शिकायत करेंगे नगरवासी

आगामी 24 सिंतबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी विकास यात्रा के दूसरे चरण में खरसिया पहुंच रहे हैं. नगर में व्याप्त इस पेयजल संकट का निराकरण नगर पालिका प्रशासन द्वारा नहीं किया जाता है, तो नगरवासी मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्याओं को रखेंगे तथा उसके निराकरण की मांग करेगें.

विपक्ष ने कहा कि यह चुनावी नौटंकी है

नपा अध्यक्ष कमल गर्ग के धरने पर बैठ जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी के पार्षद विकास अग्रवाल उर्फ विक्क्ल ने मामले को चुटकी लेते हुए कहा कि जब भरी गर्मी में नगरवासी पेयजल के लिये हलाकान हो रहे थे तब नपा अध्यक्ष को धरना प्रदर्शन का ख्याल नहीं आया. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में भाजपा के अध्यक्ष विपक्षियों की भांति धरना प्रदर्शन कर रहे है इससे पता चलता है कि भाजपा का अपने अधिकारियों पर अंकुश नहीं है, अगर सत्तासीन पार्टी के पदाधिकारियों को भी जनहित के कार्यों के लिये धरना देना पड़े तो इससे दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति नहीं होती. विकास अग्रवाल ने कहा कि कमल गर्ग का यह धरना सिर्फ चुनावी नौटंकी है.