रायपुर। फिल्म अभिनेता भाजपा समर्थक अनुपम खेर के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं. मंगलवार को जहां लोगों को नहीं पहुंचने से उन्हें सभा रद्द करनी पड़ गई थी. वहीं आज डोर टू डोर कैंपेन के दौरान उन्हें शर्मनाक परिस्थितियों का सामना करना पड़ा.
अनुपम खेर प्रचार के दौरान जब गाजे बाजे के साथ एक दुकान पहुंचे तो दुकानदार ने उनसे भाजपा के 2014 के घोषणापत्र को दिखाते हुए सवाल कर दिया जिसके बाद वे बगैर कोई जवाब दिये चलते बने. आपको बता दें अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर चंडीगढ़ से भाजपा प्रत्याशी हैं. अनुपम अपनी पत्नी के प्रचार के लिए चंडीगढ़ में डेरा डाले हुए हैं.
देखिये वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=N80_NMT1JfA[/embedyt]