![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के ग्राम पंचायतों में दूसरे चरण के उप सरपंच का चुनाव आज होगा। सभी ग्राम पंचायतों में पीठासीन अधिकारी चुनाव कराएंगे। पंचायतों में उप सरपंच के तीसरे चरण का निर्वाचन कल मंगलवार को होगा।
इसी तरह जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए अलग से कार्यक्रम होंगे। प्रथम चरण के लिए 27 जुलाई को और द्वितीय चरण के लिए 28 जुलाई को चुनाव होगा। जिला पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए सामान्य सभा की बैठक (सम्मिलन) 29 जुलाई को होगी। जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए पीठासीन अधिकारी कलेक्टर होंगे।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/04/शिवराज-कैबिनेट-की-अहम-बैठक-आज.jpg?w=1024)
सीएम शिवराज के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन है। सीएम द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम में सीएम शिवराज समेत बीजेपी शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री शामिल होंगे। कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शुरू होगा।
सीएम शिवराज मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में भी शामिल हुए।बैठक में कई अहम मुद्दों पर की गयी विस्तारपूर्वक चर्चा। पीएम मोदी ने बीजेपी शासित राज्यों में खेलों को बढ़ावा देने की बात कही है। व्यापक रणनीति और बेहतर ई – गर्वनेंस सिस्टम को लेकर चर्चा हुई। कारोबार को और भी ज्यादा बढ़ाने को लेकर हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। खेती किसानी में उपयोग किए जाने वाले आयडिया और टेक्निक को आगे लेकर जाने की बात कही गयी। जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर बैठक में अहम निर्णय लिए गए।
Anuppur Crime News: हनुमान जी की मूर्ति खंडित कर चांदी की जनेऊ चोरी कर ले गए चोर, लोगों में आक्रोश
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक