शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। महापौर और नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होंगे। यानि महापौर, नगर पालिका और परिषदों के अध्यक्षों को सीधे जनता ही चुनेगी।

सरकार ने महापौर और नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने के लिए अध्यादेश को राजभवन भेजा है। राज्यपाल की मंजूरी के बाद प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराए जाने का रास्ता साफ हो जाएगा।

कांग्रेस संगठन चुनाव बैठक: DRO अमजद हसन बोले- मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं को मिलेगा उचित सम्मान

दरअसल, मंगलवार को बीजेपी ऑफिस में हुई बैठक के बाद महापौर और नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में सीएम शिवराज, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा मौजूद थे।

वोटिंग के समय में बदलाव

इधर, राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव की वोटिंग के समय में बदलाव किया है। नए संशोधन के अनुसार अब वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। पहले सुबह 7 बजे से 6 बजे तक वोटिंग होती थी।

वकीलों की गुंडागर्दी: बीच सड़क महिला के बाल पकड़कर खींचे, बाइक सवार युवक को पीटा, पुलिस ने दर्ज किया केस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus