रायपुर। साहू समाज का निर्वाचन शांतिपूर्ण और सर्वसम्मति से संपन्न हुआ. तमाम पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ, जिसमें डॉ. नीरेंद्र साहू समाज के नए अध्यक्ष चुने गए. राजनीति के साथ-साथ सामाजिक रूप से भी सक्रिय डॉ. नीरेंद्र साहू वर्त्तमान में डोंगरगांव में भाजपा जिला महामंत्री हैं.

यह भी पढ़ें : CG Breaking News : नक्सलियों ने किया IED Blast, चपेट में आने से DRG जवान शहीद, 3 घायल

रायपुर के टिकरापारा स्थित भामाशाह भवन में 17 अगस्त को संपन्न हुए प्रदेश साहू संघ के चुनाव में तिलक राम साहू, सत्य प्रकाश साहू और साधना साहू (महिला) उपाध्यक्ष बनाए गए. प्रदीप साहू और बीना साहू (महिला) संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई. संगठन सचिव पद के लिए डॉ. सुनील साहू और चंद्रवती साहू (महिला) चुने गए.

निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू के अप्रैल में कार्यकाल पूर्ण होने के बाद से प्रदेश साहू संघ के चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई थी. साथ ही टहल सिंह साहू द्वारा नियमावली में बदलाव करने के चलते चुनाव में विवाद की स्थिति बन गई थी. मामला हाईकोर्ट में पहुंचने के बाद अधिवक्ता रुपेश कुमार साहू को निर्वाचन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था.

डिप्टी सीएम अरुण साव रहे मौजूद

संघ के चुनाव के दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, धनेंद्र साहू, विपिन साहू, थानेश्वर साहू, मोती लाल साहू, दीपेश साहू और चित्रेखा साहू समेत समाज के अनेक वरिष्ठजन उपस्थित रहे. निर्वाचन प्रक्रिया रायपुर के टिकरापारा स्थित साहू समाज भवन में सम्पन्न हुई.