डब्बू ठाकुर, कोटा. कोटा जनपद पंचायत में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मंगलवार को संवीक्षा के दौरान मीडियाकर्मियों से दुर्व्यवहार की घटना सामने आई थी. इसके विरोघ में बुधवार को एसडीएम कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. गलत व्यवहार करने वाले अधिकारी को तत्काल हटाने की मांग की है.

मीडिया कर्मियों ने बताया कि रिटर्निंग अधिकारी प्रमोद गुप्ता ने अपने पद की गरिमा का मजाक उड़ाते हुए दुर्व्यवहार किया था. प्रमोद गुप्ता के इस दुर्व्यवहार से मीडिया समूह के कर्मियों में भारी आक्रोश है. वही मीडिया कर्मियों के समर्थन में, कोटा व रतनपुर के अधिवक्ता संघ ने भी तहसीलदार प्रमोद गुप्ता को हटाने का समर्थन किया है. वक़ील संघ का कहना है कि तहसीलदार द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है.

विरोध में एसडीएम कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया गया और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई है. मीडियाकर्मियों ने कहा कि पंचायत चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने यह अति आवश्यक है. चेतावनी दी है कि अगर अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

मामले पर एसडीएम आनंद तिवारी का कहना कि अगर इस प्रकार की घटना हुई है, तो तत्काल इसकी जांच की जाएगी. उच्च अधिकारियों से इस बात की चर्चा भी की जाएगी एवं संबंधित अधिकारी के ऊपर तत्काल कार्रवाई भी की जाएगी.