रायपुर. छत्तीसगढ़ के अलावा राजस्थान और मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के करीब पहुंच गई कांग्रेस में मुख्यमंत्री को लेकर कोई खींचतान नहीं होगी. इस बात का भरोसा इन राज्यों का परिणाम आने के बाद नई दिल्ली में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कही.
राहुल गांधी ने प्रदेशों में मिली जीत को कांग्रेस कार्यकर्ताओं, किसानों की, युवाओं की जीत बताते हुए कहा कि अब समय है कि हम जनता की आवाज को अच्छी तरह से सुने और जो विजन दिया है, उस पर काम करेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मध्यप्रेदश, राजस्थान और छतीसगढ़ में हमने बीजेपी को हराया है, उन्होंने सत्ता में रहते हुए जो काम किया है, उसके लिए धन्यवाद देना चाहते हैं, साथ ही उनके काम को आगे बढ़ाना चाहते हैं.
मोदी सरकार ने पूरा नहीं किया वायदा
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जो वायदा कर सत्ता में आए थे, उन्हें पूरा नहीं किया है. युवाओं से किसानों से किया गया वायदा पूरा नहीं किया गया है. उन्होंने चुनाव में नोटबंदी, जीएसटी और रोजगार के अवसर नहीं होने को मुद्दा बताया. उन्होंने कहा कि ये केंद्रीय मुद्दे थे, जो प्रधानमंत्री ने किए और पूरे नहीं हुए. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में लोगों के दिमाग में यह बात बैठ गई कि जो व्यक्ति भ्रष्टचार नहीं होने की बात कहता था वह खुद भ्रष्ट है.
इवीएम को लेकर सवाल सार्वभौमिक है
राहुल गांधी ने जीत के बाद भी इवीएम को लेकर धारणा बदले जाने के सवाल पर कहा कि इवीएम को लेकर सवाल सार्वभौमिक है. यह केवल भारत का नहीं बल्कि पूरी दुनिया का है. इस मशीन में चिप लगा हुआ है, जिसे मैनुपुलेट (गड़बड़ी) किया जा सकता है. इसलिए इवीएम को लेकर हमारा सवाल लाजिमी है. उन्होंने कहा कि भाजपा एक विचारधारा है, जिसे आज हमने हराया है, 2019 में लोकसभा चुनाव में भी हराएंगे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है भाजपा मुक्त नहीं कराएंगे.