कोलकाता। पांच राज्यों में वोटों की गिनती जारी है. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी में कांटे का टक्कर है. बंगाल के अधिकतर सीटों का रूझान आ गया है. रूझान में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम से पीछे चल रही है. तीन राउंड की गिनती में ममता बनर्जी पीछे हैं. शुभेन्दु अधिकारी शुरू से बढ़त बनाए हुएं हैं. शुभेन्दु 8106 वोट से आगे हैं. वहीं रूझान में तृणमूल 165 व बीजेपी 114 सीट पर आगे हैं. यह सिर्फ रूझान है. अंतिम परिणाम नहीं है.

बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो टॉलीगंज से पीछे हो गए हैं. वे 13 हजार वोट से पिछड़ गए.

टीएमसी बहुमत की ओर

बंगाल में रुझानों के मुताबिक टीएमसी को बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है. टीएमसी 165 सीटों पर बढ़त बनाती नजर आ रही हैं और भाजपा 114 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस छह ही सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

बता दें कि राज्य की 294 विधानसभा सीटों पर पहले चरण की शुरुआत 27 मार्च को हुई थी, जबकि आखिरी चरण का मतदान 29 अप्रैल को हुआ. बंगाल में चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझान सामने आ रहे हैं. अबतक 242 सीटों पर शुरुआती रुझान आ चुके हैं और टीएमसी और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है.

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें