कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। तीन दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने चुनाव परिणाम में भाजपा की बढ़त पर कहा कि जनता ने एक ऐतिहासिक जीत भाजपा को देने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में यह बात स्पष्ट हो गयी है कि देश में जनता इनके कार्यो को सराह रही हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जनता समझ रही है कि भारत के साथ अन्य राज्य जो डबल इंजन की सरकार में है वह जनता की प्रगति, जनता के विश्वास पर पूर्ण रूप से खरी उतरी है।

इसके साथ ही उन्होंने यूक्रेन संकट के बीच भारतीय छात्रों के लौटने के पूरे एक्शन प्लान पर कहा कि हमारे जितने भी छात्र-छात्राएं हैं उन सब को सुरक्षित लाने में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बहुत ही सफल रही है। यह एक ऐतिहासिक पहल हुई है, क्योंकि इससे पहले कोई भी सरकार ऐसा नहीं कर पाई है, जो यह संभव हुआ है। प्रधानमंत्री ने अन्य देशों के प्रधानमंत्री से चर्चा की है, जिससे विश्व शांति का मार्ग तय हो।

Read More : जीत की जश्न में भगवा रंग में रंगे गृहमंत्री: भगवा पगड़ी पहनकर विधानसभा पहुंचे नरोत्तम मिश्रा, कांग्रेस ने उठाए सवाल, अध्यक्ष बोले- शादी में केवल दूल्हा ही नहीं और लोग भी बांधते हैं पगड़ी

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया आज मध्यप्रदेश के पहले ड्रोन स्कूल का भी शुभारंभ करेंगे। इसको लेकर भी उन्होंने कहा है कि जो 3 महीने पहले हमने संकल्प लिया था वह पूरा कर रहे है। ग्वालियर में एक नया ड्रोन स्कूल खोलने का आज वह संकल्प पूरा हो रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus