समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा (Madhya Pradesh Vidhan Sabha Result) सीटों पर मतगणना जारी है। अधिकतर विधानसभा सीटों पर कई चरणों में गणना हो चुकी है। इस दौरान प्रत्याशियों के आगे-पीछे और बढ़त को लेकर लोगों में जिज्ञासा बनी हुई है। इसी कड़ी में अजब-गजब संयोग भी बन रहे हैं। अब तक मतों की गिनती में यह अजीब संयोग सामने आया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जहां सभा की थी वहां से बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से पीछे चल रहे हैं। यह अजब ही संयोग है। वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पानसेमल और सेंधवा में सभा की थी। पानसेमल में बीजेपी प्रत्याशी आगे और सेंधवा में पीछे चल रहे हैं।
बता दें कि मध्यप्रदेश के बड़वानी में 13 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी आमसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे उस सीट पर मंत्री प्रेम सिंह पटेल पीछ चल रहे थे। इसी तरह राहुल गांधी ने राजपुर विधानसभा में कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन के समर्थन में सभा को संबोधित किया था। वे भी अब तक के रुझानों में पीछे चल रहे थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक