Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में मध्यप्रदेश में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है। नर्मदापुरम संसदीय सीट पर बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है। बीजेपी के दर्शन सिंह चौधरी ने कांग्रेस के संजय शर्मा को 4 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हरा दिया है। हालांकि, जीत का औपचारिक ऐलान होना अभी बाकि है।

नर्मदापुरम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (होशंगाबाद) वर्तमान में पूरे नर्मदापुरम जिले और नरसिंहपुर और रायसेन जिलों के कुछ हिस्से को कवर करता है। जिसमें 8 विधानसभा सीटें हैं। लंबे समय से नर्मदापुरम-नरसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का कब्जा चला आ रहा है। लगातार बीजेपी ने इस क्षेत्र में अपना परचम बरकार रखा है।

Election Result 2024: इंदौर में दर्ज हुआ दोहरा रिकॉर्ड, BJP प्रत्याशी शंकर लालवानी ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, इतने वोटों से मिली जीत

4 लाख 30 हजार वोटों के अंतर से जीते

2019 के चुनाव में पूरे मध्यप्रदेश में सबसे अधिक मतदान से BJP प्रत्याशी उदय प्रताप सिंह ने करीब 5 लाख 53 हजार 682 वोट से जीत हासिल की थी। इस बार भी बीजेपी दर्शन सिंह चौधरी ने करीब 4 लाख 30 हजार वोटों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी को हराया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H