अमित पवार, बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल लोकसभा सीट से भाजपा के दुर्गादास उइके 3 लाख 79 हजार 761 मतों से विजयी हुए है। दुर्गादास उइके को कुल 8 लाख 48 हजार 236 मत प्राप्त हुए है। वहीं इंडियन नेशनल कांग्रेस के रामू टेकाम को 4 लाख 68 हजार 475 मत प्राप्त हुए है। तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के अर्जुन भलावी रहे जिन्हें कुल 26 हजार 597 मत प्राप्त हुए है। वहीं नोटा में कुल 20 हजार 322 मत पड़े है।
इस लोकसभा क्षेत्र में कुल 13 लाख 75 हजार 698 मतदाताओं ने मतदान किया था। परिणाम की घोषणा के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। जीत का प्रमाण मिलने के बाद दुर्गादास उइके बीजेपी कार्यालय पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। पटाखे फोड़ खुशियां मनाई गई। मिठाई खिलाकर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को जीत की बधाई दी। यहां शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न हुआ।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक