उमेश यादव, सागर। सागर संसदीय सीट के इतिहास में बीजेपी की लता वानखड़े ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। 4,69,083 मतों के बड़े अंतर से कांग्रेस के चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा को शिकस्त दी है।
इससे पहले इस संसदीय सीट पर सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड 2019 में बीजेपी के राज बहादुर का था, जिन्होंने 3 लाख 5 हजार मतों से जीत हासिल की थी। इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े को 7,84,953 मत मिले हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा को 3,15,870 मत मिले हैं। बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े ने 4,69,083 मतों से जीत हासिल की है। प्रमाण पत्र लेने लता वानखेड़े बीजेपी नेताओं के साथ मतगणना स्थल पहुंची और जीत का प्रमाण पत्र लिया। लता वानखेड़े ने कहा कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत की संरचना को साकार करने की जीत है। सागर में रोजगार और रेल सेवाओं के विस्तार के लिए वे प्राथमिकता से काम करेंगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक