मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्यप्रदेश चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस में निर्वातन अधिकारी अनुपम राजन ने बैलेट पेपर से लेकर ईवीएम की राउंडवार गिनती की जानकारी दी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि 52 जिला मुख्यालय में 8:00 से मतगणना हो रही है। 29 मुख्यालयों में RO है, पोस्टल बैलट की कितनी आरंभ की गई। 23 जिला मुख्यालय पर ईवीएम की काउंटिंग की गई। शांति पूर्वक मतगणना चल रही है। परिणाम कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर है। अभी तक कहीं कोई दिक्कत नही है।

Top 10 विधानसभा वार rounds
माडल में राउंड 14 में 12 कंप्लीट
टीकमगढ़ 14/17
इंदौर3 11/14
भिंड 8/12
गुना 10/14
बिजवार 13/17
महेश्वर 14/18

Slow Rounds
मोरना 01 राउंड
ग्वालियर ग्रामीण 02 राउंड
ग्वालियर ईस्ट 02 राउंड
बिना 02 राउंड
मर्यावली 02 राउंड
सीधी 02 राउंड
भोपाल बैरसिया 02, गोविंदपुरा 02, हुजूर 01 राउंड
राजगढ़ 02 राउंड
नीमच 01 राउंड

29 बीजेपी लीड कर रही है

लीड सबसे ज्यादा इंदौर में 26501874

भिंड में संध्या राय 5752 सबसे कम

नोटा
Highest- 81827 इंदौर
Lowest- 592 सतना
Total – 182843

Important seats
छिंदवाड़ा, बंटी साहू, 29289
विदिशा, शिवराज सिंह चौहान, 277190
राजगढ़, रोडमल नागर, 24901
खजुराहो वीडी शर्मा 217280
भोपाल , 88046, आलोक शर्मा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H