नई दिल्ली। पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव कोरोना काल में हुआ. अब कोरोना संक्रमण विकराल रूप ले चुका है. इसी बीच नतीजे घोषित होंगे.

बताया जा रहा है कि कांटे का मुकाबला पश्चिम बंगाल में हैं. चुनाव परिणाम के बाद पता चलेगा कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का ‘खेला होबे’ का दावा सच साबित होगा या नहीं. भाजपा का ‘दो मई ममता गई’ का दावा क्या सच साबित होगा. वहीं नतीजे देश में वाम दलों के साथ अंतर्कलह से जूझती कांग्रेस का भी भविष्य तय करेगी.

असम में कांग्रेस की गठबंधन, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और तमिलनाडु में डीएमके पर सबकी नजह है. भाजपा की अगुवाई में राजग को असम, पुडुचेरी और बंगाल में सफलता मिली तो विपक्ष के मनोबल को करारा झटका लगेगा.

ममता के लिए महत्वपूर्ण चुनाव
एक दशक से बंगाल की सत्ता पर काबिज ममता की तृणमूल कांग्रेस के लिए यह चुनाव करो या मरो की स्थिति वाला है. हालांकि उनके चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने जीत का दांवा किया है.

एग्जिट पोल्स की खुलेगी पोल!

चुनाव के बाद कराए गए एग्जिट पोल्स में कई दांवे किये गए है. एजेंसियाें ने केरल और असम पर परिवर्तन न होने का अनुमान लगाया है. तमिलनाडु और पुडुचेरी में बदलाव का अनुमान लगाया है. बंगाल पर अलग-अलग राय है. कुछ एजेंसियों ने तृणमूल कांग्रेस तो कुछ ने भाजपा के जीत का दावा किया है. सबसे स्पष्ट राय तमिलनाडु, पुडुचेरी को लेकर है.