Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Legislative Assembly) चुनाव में बीजेपी (BJP) नेतृत्व वाली महायुति (MahaYuti) गठबंधन की ऐसी आंधी चली कि सभी विरोधी पार्टियां चारों खाने चित्त हो गई। कांग्रेस (Congress), शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट (ShivSena UBT) और एनसीपी (NCP) शरद गुट के बड़े-बड़े दावे फेल हो गए। महायुति गठबंधन की आंधी भी ऐसी चली कि महाराष्ट्र विधानसभा से विपक्ष का नेता (Leader of Opposition) ही गायब हो गया। 60 साल में यह पहली बार होगा, जब महाराष्ट्र विधानसभा में कोई विपक्ष का नेता नहीं होगा। चुनाव में हार के साथ ही उनके हाथ से नेता प्रतिपक्ष का पद भी छिन गया है।

Elon Musk: भारत के वोटिंग सिस्टम के फैन हुए एलन मस्क, X पर भारत की जमकर तारीफ की, लिखा- ‘भारत ने 1 दिन में गिन डाले 640 मिनियन वोट, वहीं अमेरिका में…,’- Indian Voting System

दरअसल 288 सीटों वाले महाराष्ट्र विधानसभा में 10 प्रतिशत यानी 29 सीटों वाली पार्टी इस पद पर दावा कर सकती है। हालांकि एमवीए की कोई भी पार्टी अपने दम पर इतनी सीटों पर जीत दर्ज नहीं कर सकी हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, शिवसेना (यूबीटी) ने 20 सीटें जीती हैं तो कांग्रेस ने 16 और एनसीपी (एसपी) ने 10 सीटें जीती हैं।

Hemant Soren: हेमंत सोरेन आज राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने पेश करेंगे दावा, 26 को लेंगे शपथ, JMM से 6 और कांग्रेस से 4 मंत्री बनेंगे, RJD को भी मिल सकता है मौका

इसलिए मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए 15वीं महाराष्ट्र विधानसभा 16वीं लोकसभा की तरह ही विपक्ष के नेता के बिना काम कर सकती है। आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, मणिपुर, नागालैंड और सिक्किम राज्यों में भी कम से कम 10 प्रतिशत सीटों वाली विपक्षी पार्टियों की कमी के कारण इस पद पर कोई नहीं है।

वक्फ बोर्ड की उल्टी गिनती शुरू…? महाराष्ट्र चुनाव में प्रचंड जीत के बाद Waqf Bill पर पीएम मोदी ने भरी हुंकार, वक्फ बोर्ड पर कहा कुछ ऐसा कि मचा हड़कंप

अब भाजपा का बनेगा मुख्यमंत्री

महायुति में भाजपा का सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट है। 149 सीटों पर मैदान में उतरी भाजपा ने 132 सीटें जीती हैं। ऐसे में इस बार उसका मुख्यमंत्री बनना तय है। पर पार्टी किसे मुख्यमंत्री बनाएगी यह अभी तय नहीं है।

Maharashtra: महाराष्ट्र में कल हो सकता है शपथ ग्रहण, राजभवन में CM-डिप्टी सीएम लेंगे शपथ, इधर महायुति की तीनों पार्टियों में बैठकों का दौरा जारी

भाजपा का स्ट्राइक रेट 89%

बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति ने 89.26 फीसदी सीटें जीतकर इतिहास रच दिया है। भाजपा ने 132 सीटें जीतकर अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। पार्टी अपने दम पर बहुमत से सिर्फ 13 सीटें कम है। सहयोगी शिवसेना की 57, एनसीपी (अजीत) की 41 व तीन छोटे सहयोगियों की चार सीटाें के साथ महायुति ने 288 में से 234 सीटों पर बंपर जीत हासिल की है। कांग्रेस के नेतृत्व वाली महाविकास आघाड़ी (एमवीए) को झटका लगा, वह सिर्फ 50 सीटों पर सिमट गया।

पुलिस कांस्टेबल मर्डर का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर, चाकू घोंपकर की थी सिपाही की हत्या- Police Constable Murder Case

महायुति सिर्फ जीता नहीं, बल्कि अगले-पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। जीत की दर (स्ट्राइक रेट) के मामले में भाजपा सबसे आगे रही। उसने 149 सीटों पर उम्मीदवार उतारे और 132 जीत गए। इस तरह उसका स्ट्राइक रेट 89.26 फीसदी रहा। वहीं, शिवसेना (शिंदे) के 81 में 57 उम्मीदवार जीते और जीत की दर 70.3 फीसदी रही। राकांपा (अजीत पवार) ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ा और उसके 69.5 फीसदी यानी 41 उम्मीदवार जीते।

महाराष्ट्र विधानसभा : कुल सीट 288    बहुमत : 145

234 सीटें महायुति गठबंधन को

पार्टीसीटें
भाजपा132
शिवसेना (शिंदे)57
एनसीपी (अजीत)41
अन्य सहयोगी04

50 सीटें महाविकास आघाड़ी को

पार्टीसीटें
शिवसेना (उद्धव)20
कांग्रेस16
एनसीपी (शरद)10
सपा+अन्य4

पुलिस कांस्टेबल मर्डर का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर, चाकू घोंपकर की थी सिपाही की हत्या- Police Constable Murder Case

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H