UP Lok Sabha Election Results 2024: उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिए 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। 75 जिलों के 81 केंद्रों पर मतगणना हो रही है। इसमें सबसे पहले डाक मतपत्र की गिनती हो रही है। 851 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस बीच आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने काउंटिंग शुरू होने से पहले प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘आज जैसे जैसे लोकसभा चुनाव 2024 में #एनडीए के नवनिर्वाचित सांसदों की गिनती होगी, आने वाले वर्षों में भारत के सर्व समाज की तेज रफ्तार से तरक्की निश्चित होगी।’

उत्तर प्रदेश में पिछले दो लोकसभा चुनाव की बात करें तो, जनता ने यहां भाजपा का साथ दिया है। अब 2024 में देखना होगा कि जनता किसके साथ देती है। 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 71 और 2019 में 62 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी।  एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को लाभ होने की संभावना जताए जाने के बाद विपक्षी दलों सपा-कांग्रेस ने मतगणना के लिए कमर कस ली है। 

Lok Sabha Election Results 2024: उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर गिनती शुरू, लल्लूराम डॉट कॉम पर देखिए सबसे पहले नतीजे

विपक्षी दलों द्वारा एग्जिट पोल को नकार देने के बाद भाजपा ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा वर्ष 2019 का इतिहास दोहराएगी या फिर सपा-कांग्रेस गठबंधन बाजी मारेगी। वहीं नतीजे कई सियासी सूरमाओं के भाग्य का फैसला करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H