दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़े 12 चैनलों-एजेंसियों के एग्जिट पोल में 10 के अनुसार बीजेपी-नीत एनडीए को अकेले दम पर पूर्ण बहुमत मिल सकता है।

वहीं, एबीपी न्यूज़ और एसी नील्सन के अनुसार एनडीए बहुमत के 272 के आंकड़े से थोड़ी दूर रह सकती है और इसे 267 सीटों पर जीत मिल सकती है। इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार यूपी की 80 सीटों में से बीजेपी-नीत एनडीए को 68 सीटों पर जीत मिल सकती है।

एबीपी न्यूज़- एसी नील्सन के अनुसार कांग्रेस नीत यूपीए को 127 सीटें पर जीत मिल सकती हैं। वहीं, अन्य दलों को एबीपी न्यूज़- एसी नील्सन के अनुसार कुल 148 सीटों पर जीत मिल सकती है।

पश्चिम बंगाल की कुल 42 सीटों में बीजेपी के खाते में 16 सीटें जा सकती हैं। वहीं ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को 24 सीटों पर जीत मिल सकती है और कांग्रेस को दी सीटों पर विजय मिल सकती है। बीजेपी को पिछले आम चुनाव में बंगाल में कुल दी सीटों पर जीत मिली थी। वहीं तृणमूल को पिछले चुनाव में 34 सीटों पर जीत मिली थी।

रिपब्लिक टीवी-सी वोटर के एग्ज़िट पोल के अनुसार उत्तर प्रदेश की कुल 80 सीटों में से सपा-बसपा-रालोद महागठबंधन को 40 सीटों पर जीत मिल सकती है। वहीं बीजेपी को यूपी में 38 सीटों पर जीत मिल सकती है। कांग्रेस के खाते में केवल दो सीटें आने का अनुमान जताया गया है। एबीपी न्यूज़- सी वोटर के अनुसार उत्तर प्रदेश की कुल 80 सीटों में से बीजेपी को 22, कांग्रेस को दो और सपा-बसपा-रालोद महागठबंधन को 56 सीटें मिल सकती हैं।

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा में भाजपा क्लीन स्वीप कर रही है। एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार पंजाब की 13 में से 3 से 5 सीटें एनडीए के पास तो कांग्रेस को 8 से 9 सीटें मिलती दिख रही हैं। यहां आम आदमी पार्टी को सिर्फ एक सीट मिल सकती है।