Punjab Loksabha Election 2024 : पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया है कि पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे 328 उम्मीदवारों को भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के मुताबिक जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा चुनाव निशान अलॉट कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस बार कुल 328 उम्मीदवारों में से 169 आजाद उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि वोटर इन सभी उम्मीदवारों के विवरण और निर्वाचन आयोग के पास जमा करवाएं एफीडैविट मोबाइल केवाईसी एप्प पर देख सकते हैं.
जानकारी देते हुए सिबिन सी ने बताया कि गुरदासपुर से 26 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 14 आजाद उम्मीदवार शामिल हैं, जबकि अमृतसर से 30 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें आजाद उम्मीदवारों की गिनती 18 है. वहीं खडूर साहिब से 27 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें 18 आजाद उम्मीदवार हैं. (Punjab Loksabha Election 2024)
जालंधर से 20 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 8 आजाद उम्मीदवार शामिल हैं. होशियारपुर से कुल 16 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें से आजाद उम्मीदवारों की संख्या 4 है. आनन्दपुर साहिब से कुल 28 उम्मीदवारों में से 13 आजाद उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. (Punjab Loksabha Election 2024)
लुधियाना से 43 उम्मीदवारों में से 26 आजाद उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. फतेहगढ़ साहिब से कुल 14 उम्मीदवारों में से 7 आजाद उम्मीदवार मतदान लड़ रहे हैं. फरीदकोट से कुल 28 उम्मीदवारों में से 12 आजाद उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
फिरोजपुर से कुल 29 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 17 आजाद उम्मीदवार शामिल हैं. बठिंडा से कुल 18 उम्मीदवारों में 8 आजाद उम्मीदवार शामिल हैं. संगरूर से 23 उम्मीदवारों में से 9 आजाद उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं जबकि पटियाला से 26 उम्मीदवारों में से 15 आजाद उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं. सिबिन सी ने बताया कि चुनाव तैयारियां अंतिम पड़ाव पर हैं और 1 जून को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटें पड़ेंगी. (Punjab Loksabha Election 2024)

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H