हेमंत शर्मा, रायपुर. लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के समीप आते ही मतगणना को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारी शुरू हो गई है. इसके लिए रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को राजधानी के सिविल लाइन स्थित सर्किट हाउस में शुरू हुआ. प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू के साथ सभी 11 लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी और सभी जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी मौजूद रहे.
प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू का बयान कहा कि सभी रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, उपजिला निर्वाचन अधिकारी और मतगणना से जुड़े लोगों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है. इससे पहले जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा चुका है. कार्यक्रम में शामिल कलेक्टर जानकारी दे रहे हैं कि छोटी-छोटी व्यवहारिक पहलू क्या है. कहां पर शंका है, शंका का समाधान कैसे हो सकता है. प्रैक्टिकल दिक्कतें कैसी आएंगी. इस प्रकार की छोटी-छोटी बातों को क्लियर करना चाहते हैं, ताकि व्यावहारिक दृष्टिकोण से जो वहां पर होता है, उसे बिना विवाद के निपटारा कर सके. सभी की शंकाओं को क्लियर भी किया जा रहा है. मतगणना में सुरक्षा के लिए पूरी व्यवस्था है. मतगणना भी शांतिपूर्ण होगा.