जालंधर. पंजाब में लोकसभा की 13 सीटों के लिए चुनाव अगले वर्ष अप्रैल-मई महीने में होंगे परंतु आम आदमी पार्टी जल्द ही सभी 13 सीटों के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान का मानना है कि उम्मीदवारों बारे स्पष्टता सही समय पर हो जानी चाहिए। मुख्यमंत्री के नजदीकी नेताओं का मानना है कि कांग्रेस व भाजपा की तरह आम आदमी पार्टी 13 सीटों पर उम्मीदवारों का चयन देरी से करने के पक्ष में नहीं है।

Elections for 13 Lok Sabha seats in Punjab in April-May next year, AAP will soon start the process of selection of candidates

आम आदमी पार्टी का मानना है कि उम्मीदवारों का चयन लोकसभा के आम चुनावों से 6 महीने पहले हो जाना चाहिए। इससे उम्मीदवारों को लोकसभा हलके में मतदाताओं के साथ संपर्क कायम करने में सुविधा होगी।

इतना तय है कि जालंधर में पार्टी द्वारा अपने मौजूदा सांसद सुशील कुमार रिंकू को ही दोबारा चुनावी मैदान में उतारा जाएगा। अन्य 12 सीटों पर उम्मीदवारों का चयन पार्टी को करना होगा।

पार्टी नेताओं का यह भी मानना है कि इस बार ‘आप’ को सभी 13 सीटों पर मजबूत उम्मीदवार उतारने होंगे। इससे वह कांग्रेस, भाजपा तथा अकाली दल को तगड़ी चुनावी टक्कर दे सकेगी।

पार्टी कई सीटों पर नामवार चेहरों को भी चुनावी मैदान में उतार सकती है। पार्टी नेताओं का मानना है कि जिस तरह से ‘आप’ ने जालंधर में सुशील रिंकू को चुनावी मैदान में उतारा था और उसके अच्छे नतीजे सामने आए थे उसी तर्ज पर पंजाब की अन्य सीटों पर ‘आप’ मशहूर नेताओं को चुनावी जंग में आगे लाएगी।

Lok Sabha Elections in Punjab