जालंधर. पंजाब में लोकसभा की 13 सीटों के लिए चुनाव अगले वर्ष अप्रैल-मई महीने में होंगे परंतु आम आदमी पार्टी जल्द ही सभी 13 सीटों के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान का मानना है कि उम्मीदवारों बारे स्पष्टता सही समय पर हो जानी चाहिए। मुख्यमंत्री के नजदीकी नेताओं का मानना है कि कांग्रेस व भाजपा की तरह आम आदमी पार्टी 13 सीटों पर उम्मीदवारों का चयन देरी से करने के पक्ष में नहीं है।
आम आदमी पार्टी का मानना है कि उम्मीदवारों का चयन लोकसभा के आम चुनावों से 6 महीने पहले हो जाना चाहिए। इससे उम्मीदवारों को लोकसभा हलके में मतदाताओं के साथ संपर्क कायम करने में सुविधा होगी।
इतना तय है कि जालंधर में पार्टी द्वारा अपने मौजूदा सांसद सुशील कुमार रिंकू को ही दोबारा चुनावी मैदान में उतारा जाएगा। अन्य 12 सीटों पर उम्मीदवारों का चयन पार्टी को करना होगा।
पार्टी नेताओं का यह भी मानना है कि इस बार ‘आप’ को सभी 13 सीटों पर मजबूत उम्मीदवार उतारने होंगे। इससे वह कांग्रेस, भाजपा तथा अकाली दल को तगड़ी चुनावी टक्कर दे सकेगी।
पार्टी कई सीटों पर नामवार चेहरों को भी चुनावी मैदान में उतार सकती है। पार्टी नेताओं का मानना है कि जिस तरह से ‘आप’ ने जालंधर में सुशील रिंकू को चुनावी मैदान में उतारा था और उसके अच्छे नतीजे सामने आए थे उसी तर्ज पर पंजाब की अन्य सीटों पर ‘आप’ मशहूर नेताओं को चुनावी जंग में आगे लाएगी।
- कुसुम प्लांट हादसा : 36 घंटे बाद हटाया जा सका साइलो, लेकिन मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी, जानिए अब तक का अपडेट
- ऐसा घिनौना इंसान कभी नहीं देखा होगा… रोटी में थूकता दिखा युवक, घटिया करतूत का VIDEO देख आ जाएगी घिन
- अशोकनगर की जनता को मिली सौगात: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-रुठियाई मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, स्टूडेंट्स और व्यापारियों को मिलेगी बड़ी राहत
- ये तो ठगों का मास्टरमाइंड निकला! रातों रात शहर के दुकानों-पेट्रोल पंप के QR कोड कर दिए चेंज, ग्राहकों ने किया स्कैन तो…
- NVIDIA RTX 50 सीरीज GPUs खरीदने का है विचार? तो यहां जानिए कीमतें और खासियत