राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश में राज्यसभा तक पहुंचने के लिए रेस शुरू हो गई है. एमपी में राज्यसभा की 11 सीटें हैं. जिनमें से 8 पर बीजेपी का कब्जा है. कांग्रेस के पास 3 सीटें हैं. जून में तीन सीटें खाली हो रही हैं. अभी एक सीट पर कांग्रेस और दो पर बीजेपी का कब्जा है. कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा की सीट खाली हो रही है. कांग्रेस में इस सीट के लिए लड़ाई है. दिल्ली में इस सीट के लिए कई बड़े दिग्गज नेता मैदान में हैं.

अप्रैल से ही चढ़ा सियासी पारा

देखा जाए तो मप्र में राज्यसभा के लिए रार छिड़ गई है. इसके लिए जून में चुनाव होंगे, लेकिन अप्रैल से ही सियासी पारा चढ़ा हुआ है. कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गजों ने लॉबिंग शुरू कर दी है. कांग्रेस नेता अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं, तो बीजेपी में सुगबुगाहट शुरू हो गई है. अभी दो सीटों पर बीजेपी का तो एक सीट पर कांग्रेस का कब्जा है.

BIG BREAKING: कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ज्वाइन करेंगे बीजेपी! विश्वास सारंग बोले- जो सच्चा देशभक्त है, वो भाजपा में ही शामिल होगा, कमलनाथ पर भी साधा निशाना

मप्र में हाईप्रोफाइल होता है राज्यसभा का चुनाव

2020 में राज्यसभा चुनाव के साथ ही कमलनाथ सरकार की उल्टी गिनती शुरू हुई थी. राज्यसभा के लिए पहले स्थान पर नाम नहीं होने से ज्योतिरादित्य सिंधिया खफा हो गए थे. 2016 में कमलनाथ ने प्रदेश की राजनीति में कूदकर कांग्रेस की राज्यसभा सीट बचाई थी. विवेक तन्खा को राज्यसभा पहुंचाने के लिए होटल में कांग्रेस विधायकों को ठहराया गया था. कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर बना हुआ था. तब से ही पर्याप्त वोट होने के बाद भी समीकरण बनाने-बिगाड़ने का खेल चला आ रहा है.

सीट के लिए कांग्रेस के बड़े दावेदार

वर्तमान में कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा राज्यसभा सांसद है. जिनका कार्यकाल खत्म होने वाला है. अब पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव भी इस रेस शामिल हो गए हैं. अरुण यादव हाल ही में सोनिया गांधी से मुलाकात करके आए हैं. पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी पद की लालसा जता चुके हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचैरी भी नजर गढ़ाए हुए हैं. सिंधिया का साथ छोड़ने वाले कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत को भी पद मिलने की उम्मीद है.

क्रिकेट की सियासी पिच पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे का डेब्यू: दादा-पिता के बाद महानआर्यमन सिंधिया ने क्रिकेट एसोसिएशन में संभाली कमान, पिछले सप्ताह PM मोदी से की थी मुलाकात

बीजेपी के बड़े दावेदार

वर्तमान राज्यसभा सांसद एमजे अकबर, संपत्तिया उइके और कैलाश विजयवर्गीय को इस सीट के लिए सबसे अधिक उम्मीद है. अनुसूचित जाती के खाते से लालसिंह आर्य प्रबल दावेदार हैं. बीजेपी का राष्ट्रीय हिंदू चेहरा जयभान पवैया भी सक्रिय हैं. संघ से जुड़े किसान नेता बंशीलाल गुर्जर का नाम भी चर्चा में हैं. सरकार की सिरदर्द बनी उमा भारती को चुप कराने के लिए भी बीजेपी राज्यसभा कार्ड खेल सकती है.

कांग्रेस दूसरी सीट के लिए प्रयास करेगी- पीसी शर्मा

राज्यसभा चुनाव को लेकर पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. पीसी शर्मा ने कहा कि अभी कांग्रेस की एक सीट है. हमारी एक सीट कहीं नहीं जाने वाली है. कांग्रेस दूसरी सीट के लिए प्रयास करेगी. बीजेपी तीसरी सीट के लिए सोचे ही नहीं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इन तीनों सीटों पर किसका कब्जा होता है.

चुनाव घोषित होने दीजिए बीजेपी अपनी स्थिति स्पष्ट कर देगी- रजनीश अग्रवाल

राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि पूरी कांग्रेस पर राहुल गांधी का असर हो गया. गनीमत ये है कि कांग्रेस तीसरी सीट को लेकर कुछ नहीं कह रही. तीसरी सीट के सवाल पर कहा कि चुनाव को लेकर बीजेपी की रणनीति तय है. चुनाव घोषित होने दीजिए बीजेपी अपनी रणनीति स्पष्ट कर देगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus