वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद कांग्रेसी और भाजपाई ईवीएम को लेकर आमने-सामने खड़े हैं. कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए बैलेट पेपर से लोकसभा चुनाव कराने की मांग की है. वहीं भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पर हर हार के बाद ईवीएम पर ठीकरा फोड़ने का आरोप मढ़ दिया है. इसे भी पढ़ें : भाजपा सरकार के आते ही राजीव युवा मितान क्लब योजना पर लगा ग्रहण, जानिए किस संभाग को हुई सबसे ज्यादा रकम आवंटित…
कोटा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक अटल श्रीवास्तव ने ईवीएम को लेकर कहा कि हम जहां भी जा रहे हैं, लोग बता रहे कि उन्होंने कांग्रेस को वोट किया था, लेकिन रिजल्ट ऐसा आया कि वो सोच में पड़ गए हैं. ऐसे में ईवीएम की बजाय आगामी लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर से कराने जाने की मांग करते हुए कहा कि इसके लिए विपक्षी दल एकजुट होकर अभियान चलाएंगे.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : मौत की सजा पाए पूर्व भारतीय नौसैनिकों को मिली बड़ी राहत, कतर की अदालत ने कम की सजा…
वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक धरमलाल कौशिक ने अटल श्रीवास्तव के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेसी जब भी चुनाव हारते हैं, तो ईवीएम पर सवाल उठाते हैं. पिछले बार जब चुनाव जीते थे, तब क्यों ईवीएम पर सवाल नहीं उठाया गया. रही बात लोकसभा में सवाल उठाने की तो हो-हल्ला मचाने से कुछ नहीं होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक