जगदलपुर. लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरो पर हैं. सियासी गलियारे का पारा गरमाया हुआ है. दोनों दल के नेता नामांकन दाखिले के आखिरी दिन शक्ति प्रदर्शन करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं लालबाग मैदान से नामांकन रैली निकालकर कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन भरेंगे.
बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप नामांकन भरेंगे. भाजपा मिशनरी ग्राउंड में नामांकनसभा का आयोजन करेगी. जानकारी के अनुसार, बुधवार 27 मार्च को पहले चरण के नामांकन का आखरी दिन है.
कितने चरण में होंगे चुनाव
लोकसभा की 543 लोकसभा सीटों पर 7 चरण में चुनाव होना है. वहीं छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर 3 चरण में चुनाव करवाया जाएगा. जिसका नतीजा 4 जून को आएगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें