Elections Result 2023: पूर्वोत्तर के तीन राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. त्रिपुरा में 60, नगालैंड और मेघालय में 59-59 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती हो रही है. कुछ ही देर में अब पहला रुझान आ जाएगा. त्रिपुरा में 16 फरवरी, नगालैंड-मेघालय में 27 फरवरी को वोटिंग हुई थी.

नगालैंड में विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च को खत्म होगा. वहीं, मेघालय में 15 मार्च और त्रिपुरा में विधानसभा का कार्यकाल 22 मार्च को पूरा हो रहा है. इधर, वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल्स में त्रिपुरा-नगालैंड में भाजपा गठबंधन को बहुमत का अनुमान लगाया गया है. मेघालय में किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने का अनुमान है.

त्रिपुरा में 86.10% हुआ था मतदान

त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव में 16 फरवरी को 60 सीटों पर 86.10% मतदान हुआ. यह पिछले चुनाव से 4% कम रहा. 2018 में त्रिपुरा में 59 सीटों पर 90% मतदान हुआ था. 2023 के चुनाव में भाजपा ने सभी 60, लेफ्ट-कांग्रेस के गठबंधन ने (क्रमश: 47 और 13 सीटों) पर चुनाव लड़ा. टिपरा मोथा पार्टी ने 42 सीटों पर चुनाव लड़ा. इस तरह राज्य में त्रिकोणीय मुकाबला की उम्मीद है.

मेघालय में 85.27 %​ वोटिंग​​​​​​

मेघालय में 27 फरवरी को 60 में से 59 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें 85.27% वोटिंग हुई. सोहियोंग सीट पर UDP उम्मीदवार एचडीआर लिंगदोह के निधन की वजह से चुनाव टाल दिया गया था. इस बार NPP ने 57, कांग्रेस और BJP ने 60-60 और TMC ने 56 सीटों पर कैंडिडेट उतारे हैं.

नगालैंड में 85.90% वोटिंग

नगालैंड के 16 जिलों की 60 में से 59 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को 85.90% वोटिंग हुई. यह पिछले साल से 10% ज्यादा है. 2018 में यहां 75% वोटिंग हुई थी. यहां 10 फरवरी को अकुलुतो विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के कैंडिडेट खेकाशे सुमी ने नामांकन वापस ले लिया था, जिसके बाद भाजपा कैंडिडेट कजेतो किनिमी को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया. नगालैंड में अभी नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी की सरकार है. नेफ्यू रियो CM हैं.