ललित सिंह, राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ में राम पर सियासत का आरोप है. खैरागढ़ उपचुनाव में दोनों ही पार्टियां भगवान राम का नाम ले रही हैं, जैसे- जैसे खैरागढ़ उप चुनाव में मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर तंज कसते नजर आ रहे है. एक ओर जहां भाजपा पहले से ही भगवान राम को पूजनीय मानते हुए बड़े- बड़े आयोजन करती आ रही है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी छत्तीसगढ़ में भगवान राम को अपना भांचा बना लिया है और माता कौशल्या की इस भूमि को संजोने जा रही है. सीएम के बयान के बाद भाजपा के सांसद ने बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस को चुनाव आते ही भगवान राम याद आ रहे हैं.
बता दें कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राम वन गमन पथ का लोकार्पण करने जा रहे हैं और बघेल मंच से भगवान राम को छत्तीसगढ़ का भांचा कहते आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ के भांचा के नाम पर खैरागढ़ उपचुनाव के ठीक पहले कवि कुमार विश्वास का बड़ा कार्यक्रम रखा गया है. जिस पर तंज कसते हुए सांसद संतोष पांडे ने कहा कि अब कांग्रेस को भगवान राम का सहारा लेना पड़ रहा है. इन्हें चुनाव के समय ही भगवान राम की याद आती है.
इसे भी पढ़ें- सावधान! फिर डराने लगा कोरोनाः इन 5 राज्यों में बढ़ रहे कोविड़ के मामले, टेस्ट, ट्रैकिंग और वैक्सीनेशन पर जोर…
छत्तीसगढ़ में जिस तरह से राजनीतिक हलचल चल रही है उसे देखकर तो ऐसा ही लगता है कि छत्तीसगढ़ में अब राम नाम की गूंज बड़े जोर-शोर से उठेगी और भगवान राम अपने भक्तों के पास एक बार फिर आएंगे. यह कहना भी उचित होगा कि छत्तीसगढ़ में भगवान राम के नाम पर सियासत और कितने रूप दिखाएगी, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें