भुवनेश्वर: ओडिशा के भुवनेश्वर, कटक और पुरी में जल्द ही लोग इलेक्ट्रिक एसी डबल-डेकर बसों का आनंद ले सकेंगे. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, दो डबल-डेकर इलेक्ट्रिक बसें मुंबई से ओडिशा के लिए रवाना हो चुकी हैं. इन डबल-डेकर बसों के डिजाइन में ओडिशा की कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. गृह और शहरी विकास मंत्री कृष्ण चंद्र महापात्रा ने पहले घोषणा की थी कि यह पहल ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने और कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के उद्देश्य से की गई है. साथ ही, इन बसों के संचालन से इन शहरों में ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा.

प्रथम चरण में पांच बसें

सिटी रैपिड अर्बन ट्रांसपोर्ट (CRUT) के अधिकारियों के अनुसार, पहले चरण में खोरधा, पुरी और कटक जिलों के लिए पांच डबल-डेकर एसी इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी.

सफलता के बाद होगा विस्तार

मंत्री ने यह भी कहा कि यदि इन शहरों में डबल-डेकर बसों का संचालन सफल होता है, तो इसे राज्य के अन्य शहरी क्षेत्रों में भी विस्तारित किया जाएगा.