लखनऊ. उत्तर प्रदेश के 14 परिक्षेत्र में इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी. पहले चरण में वाराणसी, लखनऊ और अयोध्या में संचालन किया जाएगा. यात्री नजीबाबाद डिपो से इलेक्ट्रिक बस से सफर करेंगे. यह इलेक्ट्रिक बस एक बार चार्जिंग में 200 किमी तक चलेगी. इसको देखते हुए प्रदेश के 14 परिक्षेत्र में चार्जिंग इंस्टॉलेशन का काम शुरू हो गया है. इसका जिम्मा तमिलनाडु की कंपनी को दिया गया है.

बता दें कि इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से प्रदूषण से निजात मिलेगी. माना जा रहा है कि 2026 तक डीजल से संचालित बसों पर दिल्ली और एनसीआर क्षेत्रों में पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाएगा. एक बार की चार्जिंग में इलेक्ट्रिक बसें करीब दो सौ किमी की दूरी तय करेंगी. इसके लिए इन चिह्नित परिक्षेत्रों में चार्जर इंस्टालेशन की कवायद शुरू हो गई है. सरकार ने प्रदूषण से निजात के लिए डीजल बसों के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगाने की योजना तैयार कर ली है.

इसे भी पढ़ें – सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़ा : शादीशुदा जोड़े की ही करा दी शादी, 51 हजार के लिए फिर बने दूल्हा-दुल्हन

दिल्ली और एनसीआर क्षेत्रों में आने-जाने वाली इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का यूपी रोडवेज ने खाका खींचा है. पहले दौर में प्रदेश स्तर पर विभिन्न परिक्षेत्रों के 14 बस डिपो से इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जाएंगी. इनमें मुरादाबाद रीजन में मुरादाबाद और नजीबाबाद डिपो को शामिल किया है. इलेक्ट्रिक बसों से सफर और आसान बनेगा.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक